(मोहनलालगंज कस्बे में अमरनाथ सेवा दल द्वारा आयोजित सातवें विशाल भंडारे में एलएलसी व एसडीएम ने बांटा प्रसाद)
मोहनलालगंज।श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मोहनलालगंज कस्बे में अमरनाथ सेवादल ने सातवें विशाल भंडारे का आयोजन किया। अमरनाथ बाबा की पूजा अर्चना कर सुबह सात बजे से भंडारे में प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ।जिसके बाद भंडारे में खस्ता-सब्जी,पूड़ी-सब्जी,
छोला-चावल,कढी-चावल,खीर,हलुवे के प्रसाद का वितरण राहगीरो समेत हजारो श्रद्वालुओ को किया गया।भंडारे में पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने श्रद्वालुओ को प्रसाद वितरण किया।अमरनाथ सेवा दल के प्रमुख सेवादार शिव प्रकाश गुप्ता(बेटू) ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति बाबा अमरनाथ के दर्शन के उपरांत सातवें विशाल भंडारे का आयोजन कर सुबह सात बजे से देर रात तक प्रसाद का वितरण किया गया।भण्डारे में सेवादार अम्बरीश श्रीवास्तव,हिमांशु त्रिपाठी,एडवोकेट वैभव द्विवेदी,विपिन बिहारी गुप्ता,विनीत मिश्रा,राहुल गुप्ता,नीलू पाल,मनोज यादव,यश,हर्ष,अर्जुन,सुजीत सैनी ने प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,महांमत्री अखिलेश द्विवेदी,नवनीत तिवारी,राकेश द्विवेदी,प्रधान अभय दीक्षित,
पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा,देवेश सिहं,आशीष द्विवेदी,भाजपा नेता आदित्य गुप्ता समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।