थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक चारबाग संजय खरवार की टीम द्वारा ट्रेंन के माध्यम से शराब तस्करी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कब्जे से 12 बोतल अग्रेजी शराब सिग्नेचर व नैना ब्रांड मौके पर बरामद।
संवाददाता समीर खान
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
लखनऊ।लखनऊ थाना जीआरपी की टीम ने किया एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कब्जे से 12 अवैध अंग्रेजी शराब की 12 बोतल बरामद। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने बताया कि हमारी गठित टीम ने एक शातिर शराब तस्कर को प्लेटफार्म संख्या.- 8/9 का अन्तिम छोर बाराबंकी साइड थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से अवैध अंग्रेजी शराब की 12 बोतल बरामद की गई हैं।पूछताछ में शातिर तस्कर ने अपना परिचय मिथुननाथ तिवारी 30 पुत्र स्व0 जगदम्बा प्रसाद निवासी छिछाही थाना संदना जनपद सीतापुर के रूप में दिया है।शातिर तस्कर हरियाणा से कम दामों पर शराब खरीद कर ट्रेनो के माध्यम से लेकर चारबाग आया था लखनऊ जं0 से सीतापुर जाने के लिए ट्रेन पकडने के लिए जा रहा था । सीतापुर मे चलते फिरते राहगीरो को उच्चे दाम पर बेच देता था। आबकारी अधिनियम के तहत करवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।