प्रतापगढ़ जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रैन से अन्य प्रांतो में तस्करी के लिए कछुओं को किया गया बरामद |
खबर दृष्टिकोण |जीआरपी उपाधीक्षक रेलवे प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जीआरपी प्रतापगढ़ टीम द्वारा ‘उप्र से कछुओं की तस्करी कर ट्रेन द्वारा बंगाल, बिहार व अन्य राज्यो मे ले जाकर बेचने वाले गिरोह के 2 अन्तर्राज्यीय कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से सात बोरी व एक बैग मे 207 छोटा व बड़ा जिन्दा प्रतिबन्धित प्रजाति के कछुओं को किया बरामद कर वन विभाग की टीम को सुपुर्द किया गया। प्रतापगढ़ जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02-3 से तस्करो को गिरफ्तार किया है | पूछताछ में तस्करो ने अपना परिचय मेहराची पुत्र नथई निवासी पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर व सोनू पुत्र मुंशी निवासी पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर बताया है | जिनके खिलाफ वन विभाग प्रतापगढ़ विधिक कार्यवाई में जुटी है |