मोहनलालगंज।उ०प्र०सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में शनिवार को गोसाईगंज के सराय करोरा वार्ड में बनी पानी की टंकी के परिसर समेत अत्येष्टि स्थलो व एमआरएफ सेंटर में नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने सभासदो की मौजूदगी में 101वृक्षो का रोपण किया।मोहनलालगंज के बलराम कृष्ण एकेडेमी महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डा० नीतू मिश्रा ने सभी शिक्षको व छात्र-छात्राओ समेत कर्मचारियों संग वृक्षारोपण किया।प्राचार्य डा०नीतू मिश्रा ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी को अपने घरो के आस-पास खाली जगहो पर वृक्षो का रोपण करना चाहिए।
