Breaking News

ट्रैक्टर चालक को धमकाकर दीवान द्वारा पैसे वसूलने के मामले की एसीपी करेगे जांच

 

(समाचार पत्रो में पूरे मामले की प्रमुखता से खबर छपने के बाद दीवान को सिसेंडी चौकी से हटाया गया)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी चौकी में तैनात दीवान की कारगुजारी ने बुद्ववार को खाकी पर सवाल खड़े कर दिये,मजह सौ रुपये के लिये ट्रैक्टर चालक को चौकी पर पकड़कर ले जाकर जबरन पैसे लेने के बाद दीवान ने उस पर गालियों की बौछार कर जेल भेजने की धमकी तक दे डाली,किसी तरह मौके पर हाथ पैर जोड़कर बाहर निकले पीड़ित चालक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत एडीसीपी व इंस्पेक्टर को भेजने के साथ सोशल मीडिया पर दीवान की कारगुजारी को बताते हुये कार्यवाही की मांग की,जिसके बाद हड़कम्प मचा तो पीड़ित चालक को वीडियों में दिये गये बयान को बदलने के लिये मान-मनौव्वल शुरू हुयी।लेकिन पीड़ित कार्यवाही किये जाने पर अड़ा रहा,जिसके बाद उसे धमकाने का दौर शुरू हुआ ओर पुलिस ने उसके बयान बदलवाकर पैसे लेने के आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया।हालाकि‌ पूरे मामले की गुरुवार को समाचार पत्रो में प्रमुखता से छपी खबरो को संज्ञान में लेकर पुलिस अफसरो ने एसीपी मोहनलालगंज नितिन सिहं को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की है।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया दीवान पर चालक द्वारा सौ रूपये लेने के लगाये गये आरोप गलत है,फिर भी दीवान को सिसेंडी चौकी से हटाकर दूसरे हल्के में तैनाती दी गयी है।उन्नाव के सोहो गांव निवासी हिम्मत अली ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुये बताया था बुधवार को यूकेलिप्टस की लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर मोहनलालगंज बेचने जा रहा था,सिसेण्डी पुलिस चौकी पर ट्रैक्टर को रूकवाकर सौ रूपये दीवान रमेश को देने की बात कही गयी,छुट्टा ना होने पर उसने लौटकर पैसे देने की बात कही ओर माल उतारने के बाद लौटते समय दीवान को पैसे देना भूल गया,जिसके बाद जिसके बाद दीवान ने बाइक से उसका पीछा कर पकड़कर चौकी ले जाकर गालियों की बौछार कर जबरन सौ रूपये लेने के बाद किसी से कुछ भी कहने जेल भेजने की धमकी भी दी थी।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!