Breaking News

सगे भतीजे को परिवार समेत घर बाहर कर चाचा ने घर में जड़ा ताला,तोड़ा गृहस्थी का सामान

(निगोहां थाना क्षेत्र के परसपुर ठट्ठा गांव में सगे चाचा ने भतीजे को परिवार सहित घर से बाहर निकालकर जड़ा ताला, गृहस्थी का सामान बाहर फेककर तोड़ा)

(पीड़ित ने पांच दिन पहले एसीपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग,फिर भी नही हुयी कार्यवाही)

मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के परसपुर ठट्ठा गांव निवासी कुलदीप ने बताया वो अपने परिवार के साथ पिता स्व०रामचरन को ननिहाल में 2008 में मिले घर में अपने परिवार के साथ रह रहा था।कुलदीप ने बताया उसके सगे चाचा राम गोपाल ने बाबा गरीबेदास से उनके जिंदा रहते उतरावा के गंढी गांव की पूरी पैतृक जमीन अपने नाम लिखा ली थी,जिसके एवज में परसपुर ठट्ठा गांव का घर छोड़ दिया था ओर उसके पिता स्व० रामचरन को दे दिया था कहा था हमें यहा से कोई मतलब नही,जिसके बाद से वो अपने परिवार सहित उस घर में रह रहा था।पीड़ित कुलदीप का आरोप है 11मई को करीब 7:00बजे चाचा रामगोपाल प्रधा‌न पति

मातादीन गौतम के साथ आये ओर घर को खाली करने को कहा,जब उसने कहा पिता के जिंदा रहते उनके सामने ही आप ने यहा कि सम्पत्ति से कोई वास्ता ना होने की बात भी कही थी,जिसके बाद गुस्साये चाचा ने प्रधानपति के साथ मिलकर उसका सारा सामान घर से बाहर निकालकर फेक दिया ओर जबरन घर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।वही उसकी गृहस्थी का सारा सामान टूट-फूट गया।पीड़ित कुलदीप का आरोप है जिसके बाद उसने निगोहां पुलिस से शिकायत कर घर वापस दिलाये जाने के साथ कार्यवाही की मांग की लेकिन प्रधान के दबाब में आयी पुलिस ने उसकी एक ना सुनी।जिसके बाद उसने एसीपी राज कुमार सिहं से उनके कार्यालय में मिलकर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी ने निगोहां पुलिस को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दियें लेकिन पांच दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।वही पूरे मामले में इंस्पेक्टर विनोद यादव से कार्यवाही ना किये जाने के बारे में पुछा गया तो उनका कहना था चाचा ने अपना मकान कुछ साल पहले कुलदीप को देख रेख के लिये दिया था लेकिन वो कब्जा कर जबरन रहने लगा था ओर खाली नही कर रहा था,लेकिन जब उनसे परिवार को घर से बाहर निकालकर गृहस्थी फेककर तोड़ने समेत जबरन ताला लगाने के मामले में कार्यवाही के बारे में पुछा गया तो बटवारे के मामले‌ में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कहकर पल्ला झांड लिया।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!