Breaking News

लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में व्यापारियों ने भरी चुनावी हुंकार

 

2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत दिखायेंगे व्यापारी नेता

 

लखनऊ,। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में व्यापारी नेता हर राजनीतिक दल को चुनौती देते नजर आयेंगे। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ अधिवेशन में राज्य की विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने अपने मंचीय संबोधन में महिला व्यापारियों को भी चुनावी मैदान में उतारने की बात कही।लखनऊ जिलाध्यक्ष राहुल के अनुसार रविवार को सुल्तानपुर रोड स्थित एक रिजार्ट में आयोजित इस सम्मेलन में 48जनपदों से अपने समर्थकों के साथ आये व्यापारी नेता मौजूद रहे।फिलहाल आने वाले चुनावों के लिये 128विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मनोनीत किये जाने की जानकारी देते कार्यालय प्रभारी सौरभ शुक्ला ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में चल रही चुनावी तैयारियों की जानकारी दी।प्रदेश सचिव पीसी गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश का व्यापारी वर्ग खुद को हर राजनीतिक दल द्वारा ठगा हुआ महसूस कर रहा है इसलिये व्यापारियों को हर दल का सहारा छोड़कर खुद एक राजनीतिक शक्ति के रूप में सामने लाये जाने की जरूरत है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!