कौशांबी , । पड़ोसी जनपद कौशांबी के सराय अकिल थाने की पुलिस ने जरैनी गांव के पास पुलिया के निकट किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से बैठे चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दो अपराधी फरार हो गए। इन अपराधियों के कब्जे से अवैध हथियार और नकदी तथा बाइक जब्त की गई है।सराय अकिल थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी कोई वारदात अंजाम देने की नीयत से जरैनी पुल के पास अंधेरे में बैठकर साजिश रच रहे हैं। इस खबर पर पुलिस बल ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और ड्रैगन लाइट की रोशनी डाली तो वहां आधा दर्जन लोग नजर आए। पुलिस ने हाथ उठाकर सरेंडर करने के लिए कहा तो ये अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस बल ने चौतफा घेरने के बाद किसी तरह से चार अपराधियों को पकड़ लिया जबकि दो अपराधी अंधेरे की वजह से वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चार बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे, कई कारतूस. तकरीब नौ हजार रुपये बरामद हुए। मौके पर तीन बाइक भी मिली। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अपराधियों में सोनू पासी पुत्र दिलीप पासी निवासी पेरई तिल्हापुर थाना पिपरी, राजकुमार पुत्र शिवभजन निवासी बूंदा थाना पिपरी, दीपक पासी पुत्र अनिल नि0 दूल्हापुर थाना पिपरी, दीपू पुत्र शिवबहादुर नि0 मखऊपुर गांव थाना पिपरी जनपद कौशांबी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दीपक पासी ने आठ अपराधियों का गैंग बना रखा है। इस गिरोह के अपराधी बाइक पर इलाके में निकलकर लूटपाट करते हैं। फायरिंग कर दहशत फैलाते हैं। दीपक पासी पर 2017 से विभिन्न थानों में सात और शिवभजन पर 5 मुकदमे पंजीकृत है। इनसे क्षेत्रीय जनता भी त्रस्त हो चुकी है।