Breaking News

शिवा प्रोडक्शन के फैशन आडिशन से युवाओं में मच रही धूम

 

 

(न्यूज़ एजेंसी)लखनऊ 3 नवम्बर। शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले चल रहे हैं फैशन प्रीमियर लीग के ऑडिशन ने प्रदेश के युवाओं में तहलका मचा रखा है। लगातार विभिन्न ज़िलों में हो रहे ऑडिसन में युवाओं की भागीदारी बढ़ चढ़ कर हो रही रही है।
शिवा प्रोडक्शन के डायरेक्टर विक्रांत सेठ ने बताया कि हमने इस फैशन प्रीमियर लीग के द्वारा विभिन्न शहरों की कई छिपी हुई प्रतिभाओं को स्टेज पर लाने का मौका दिया है। वाराणसी के बाद दूसरा ऑडिशन प्रयागराज फिर कानपुर होते हुए लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अब इसके बाद अगला पड़ाव फिर वाराणसी होगा। इसे शो को प्रयागराज की डी स्क्वायर टीम ने मैनेज किया था। फोटोग्राफी का जिम्मा लिमिटलेस प्रोडक्शन हाउस के पास था।
विक्रांत ने आगे कहा कि जिन प्रतिभागियों को इस ऑडिशन शो में भाग लेना है वह मुझसे 9082120537, 7400218892 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और जिन व्यापारियों को अपना बिजनेस प्रमोट करना है वह भी इस ऑडिशन के जरिए इसका लाभ ले सकते हैं।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!