जनपद सीतापुर कि विकासखंड मिश्रिख के ग्राम पंचायत आट के कमपोजिट विद्यालय मैं बच्चों के शिक्षा के साथ किया जा रहा है खिलवाड़, शासन द्वारा विद्यालय खुलने का समय 8:00 बजे है जबकि विद्यालय 9:00 बजे के बाद खुला पढ़ने वाले बच्चे तो क्लास के अंदर मिले पर पढ़ाने वाले टीचर रहे गायब, बच्चों से जब जानकारी की गई तो बच्चों ने अपने विद्यालय व अपने प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सके, और तो और जब विद्यालय के अध्यापकों को डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री का नाम नहीं पता है तो बच्चों को कैसे मालूम होगा, सी सिटी में बच्चों को कैसे मिलेगी उचित शिक्षा |
बाईट खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीख
