Breaking News

दोस्तों के साथ बैठे-बैठे कर दी हवाई फायरिग

 

 

 

मेरठ, गली में दोस्तों के साथ बैठे एक युवक ने अचानक हवाई फायरिग कर दी। इस दौरान आसपास खड़े लोग घरों में घुस गए। किसी ने घटना की वीडियो बना ली, जिसे बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में गली में तीन-चार युवक खड़े थे। पास में ही दो-तीन युवक सीढि़यों पर भी बैठे थे। बातचीत के दौरान एक युवक ने जेब से तमंचा निकाला और हवाई फायरिग कर दी। गोली चलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। युवक काफी देर तक तमंचे को हाथ में लेकर बैठा रहा। कुछ देर बाद वह चला गया। सीओ अरविद चौरसिया ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!