मोहनलालगंज के मऊ गांव में अपनी बहन के घर रह रही पत्नी को लेने पति पहुंचा तो उसने ससुराल जाने से मना कर दिया,ये बात पति को नागवार गुजरी जिसके बाद उसने ईट से वार कर पत्नी का सिर फोड़ कर लहूलूहान कर दिया।पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी सूरज की पत्नी सीता अपनी बहन सुमन के घर में काफी दिनो से रह रही थी,सूरज के पिता विशुन की तबीयत काफी खराब थी,जिसके चलते वो शनिवार की सुबह अपनी पत्नी को लेने मऊ गांव पहुंचा था ओर पिता की बीमारी का हवाला देकर घर चलने की बात कही तो पत्नी सीता ने जाने से मना कर दिया,जिसके बाद गुस्साये पति ने ईट से वार कर पत्नी का सिर फोड़कर लहूलूहान कर दिया।इंस्पेक्टर ने बताया पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पति के विरूद्व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
