खबर दृष्टिकोण लखनऊ | न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट पर बीकेटी पुलिस व तालकटोरा पुलिस ने सात वारंटियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है | बीकेटी पुलिस के मुताबिक दर्ज मुकदमे में पेशी पर नहीं जा रहे चार अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय ने गैर जामनती वारंट जारी किया था |जिसपर शुक्रवार को गुलशन उर्फ़ रमेश पुत्र स्व सुरेश निवासी देवरी रुखारा, छोटेलाल पुत्र सकटू निवासी कोटवा थाना बीकेटी ,सलीम पुत्र मुन्ना निवासी नविकोट नन्दना ,राकेश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम नगुवामऊ थाना बीकेटी को गिरफ्तार किया गया है |वहीँ दूसरी तरफ तालकटोरा थाना क्षेत्र में चेक बाउंसिंग मामले में कोर्ट में पेशी पर नहीं जा रहे है नीलम गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता निवासी शाप नंबर 7 मोहनभोग चौराहा हालपता सी 4272 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा,राजीव गुप्ता पुत्र परमेश्वर दिन गुप्ता निवासी सी 37 राजाजीपुरम ,नंदीश कुमार बाजपेई पुत्र स्व बीपी बाजपेई निवासी बी 374 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है |