खबर दृष्टिकोण लखनऊ | चिनहट थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही एक विवाहिता ने गुरुवार शाम फोन पर अपनी माँ को आत्महत्या की जानकारी दे कमरे में पंखे के सहारे साड़ी से फांसी का फंदा बना फांसी लगा आत्महत्या कर ली | परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मूलरूप से ग्राम जहानाबाद जनपद बाराबंकी निवासी आशीष कुमार गौतम अपनी ज्योति संग चिनहट के नौबस्ता में किराये के मकान में रहता था | गुरुवार शाम पति काम से घर के बाहर गए थे मृतका घर पर अकेली थी और शाम समय फोन पर अपनी माँ से बात करते हुए आत्महत्या कर लेने की बात कही और इस बात की जानकारी अपने पति को भी वीडियो काल कर दी जिसके बाद कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली| वहीँ जानकारी पर परिजनों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | जनपद बाराबंकी निवासी मृतका के पिता राजकुमार के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2022 में अपनी पुत्री का विवाह किया था | उनको अपने दामाद व पुत्री के ससुरालीजनो से कोई शिकायत नहीं है|
