खबर दृष्टिकोण
पुरवा उन्नाव 6 नवम्बर रबिवार की सांय पुरवा मौरावां राज्य मार्ग पर कोतवालीक्षेत्र के गांव तुसरौर के सामने बाईक सवार युवकों को चार पयिहा पिकप लोडर ने टक्कर मारदी जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत होगयी दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार रबिवार को धर्मपाल उमृ 30 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी खीरी लखीमपुर अपने रिस्तेदार धर्मेन्द्र उमृ 22 वर्ष के साथ पुरवा की ओर से अपने गांव ग्राम बच्चुआ खेड़ा हिलौली थाना मौरावां के लिये जारहा था जैसे ही इनकी बाईक पुरवा मौरावां मार्ग पर स्थित ग्राम तुसरौर के सामने पहुंची तभी सामने सेआरहीचार पयिहापिकप लोडर से आमने सामने की भिड़ंत होगयी टक्कर इतनी जोर दार हुई की बाईक सवार धर्मपाल की घटना स्थल पर ही मृत्यु होगयी और बच्चुआ खेरा निवासी धर्मेन्द्र गम्भीर रूपसे घायल होगया जिन्हे राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से जरिये 108 से स्थानीय सीएचसी पुरवा लाया गया गया जहां डाकटरों ने धर्मपाल नि० खीरी लखीमपुर को मृतक घोषित कर दिया गया वही गम्भीर रूपसे घायल धर्मेन्द्र यादव को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया वहीं इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया जारहा है कार्यवाही पूर्ण होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए। शव विच्छेदन गृह उन्नाव भेजा जायगा।