Breaking News

बरेली में पहले भाभी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर पति ने दिया तीन तलाक,

बरेली, बरेली में देवरों ने पहले भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने अपने जीवन साथी यानी पति से शिकायत की तो उसने अपने भाइयों का ही पक्ष लिया और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।मामले में एडीजी अविनाश चंद्र के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने आरोपित मो. माहिर, रानी, मुदासिर, मन्जर, अनस, शाने व गौसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।बारादरी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि मोहम्मद माहिर के साथ उसका निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही पति सास रानी, ससुर मुदासिर, जेठ मन्जर, देवर अनस, गौसी व शाने दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। परिवार न टूटे, इसके चलते विवाहिता ससुरालियों का उत्पीड़न सहती रही। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और एक बेटी को जन्म दिया। इससे ससुरालियों बेहद नाराज हो गए और उसे ताने देने लगे।आरोप है कि विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया। पंचायत बैठी, समझौते के बाद पीड़ित ससुराल वापस आ गई। इसी के बाद आरोपित देवर अनस व गौसी ने भाभी को कमरे में अकेला पाकर कमरा बंद कर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। सास व पति से शिकायत की तो मुंह बंद रखने की धमकी दी गई। जैसे-तैसे पीड़िता ने मां को आपबीती सुनाई। मां ने थाने में शिकायत की बात कही तो आरोपित घर में जा धमके और मारपीट की। इधर, पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया और घर से भगा दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!