स्वच्छता रैली 1090 चौराहा से प्रारंभ होकर झंडीवाला पार्क नगर निगम मुख्यालय तक जाएगी
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना प्रदेश में स्वच्छता एवं साफ सफाई तथा स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए कल दिनांक 6 जुलाई 2023 को प्रातः 6ः30 बजे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा अयोजित स्वच्छता रैली का 1090 चौराहे से शुभारंभ करेंगे। यह रैली 1090 चौराहा से प्रारंभ होकर लोहिया पथ होते हुए झंडीवाला पार्क नगर निगम मुख्यालय तक जाएगी।
सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद लखनऊ के जनप्रतिनिधि गणों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों एवं समुदायों से स्वच्छता रैली में प्रतिभाग करने हेतु अपील की है। वित्त मंत्री जी इस अवसर पर 1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में रैली में प्रतिभाग करने वाले लखनऊ वासियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु संबोधित भी करेंगे एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाएंगे। रैली के माध्यम से आमजन को अपने शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा स्वच्छता रैली में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर रैली को संबोधित करेंगे एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। स्वच्छता रैली में लखनऊ नगर निगम की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर निगम के समस्त पार्षद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।