अपने गुम हुए फोन वापस पा मोबाईल स्वामियों के चेहरों पर दिखी मुस्कान , जीआरपी टीम की कि सराहना |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | चारबाग जीआरपी पुलिस टीम द्वारा सफर के दौरान यात्रियों के गुम हुए मोबाईल फोन पर शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्र पर सर्विलांस के सहयोग से गुम हुए मोबाईल फोन बरामद कर मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किया गया है |
जीआरपी चारबाग प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस सेल की मदद से अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 11 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। जिसे सोमवार को मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किया है | इस दौरान अपने गुम हुए मोबाईल फोन वापस पाकर मोबाईल स्वामियों के चेहरे खिल उठे और मोबाईल स्वामियों ने जीआरपी पुलिस टीम की खूब प्रसंसा किये |
