आशियाना थाना क्षेत्र का मामला |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व दिनदहाड़े घर में घुस चोरी कर लेने के मामले में आशियाना पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना प्रभारी मनोज कुमार भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के सालेह नगर में रहने वाले बैजनाथ शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा के मुताबिक बीते 29 जुलाई को सायं 4:00 बजे करीब उनके घर पर केवल उनकी 16 वर्षीय पुत्री एवं 14 वर्षीय बेटा घर पर अकेले थे और उनकी पुत्री सो रही थी इसी दौरान अज्ञात युवक ने घर में घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया था | जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर दिया गया था | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है | वहीँ पीड़ित के अनुसार चोरो ने उनके घर 25 हजार रुपए नगद एक जोड़ी चाँदी के पायल समेत अन्य सामान चोरी किया है |
