Breaking News

ग्रामीणों के अवैध खनन की शिकायत पर एक डम्पर व पोकलैंड कब्जे ले खनन माफियाओ के खिलाफ की गई कार्यवाई |

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | बंथरा क्षेत्र में लंबे समय से से चल रहे अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने खनन को लेकर राजस्व अधिकारियों से शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे लेखपाल ने खनन अधिकारियों और पुलिस की मदद से अवैध खनन कर रहे एक डंपर और एक पोकलैंड मशीन को मौके से कब्जे में ले कार्यवाई की गई है ।

 

बंथरा पुलिस के मुताबिक भटगांव निवासी धर्मराज रावत के खेत में कई दिनों से राठौर कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। इससे निकली मिट्टी बीते दिनों डिफेंस के लिए अधिग्रहित की गई जमीन में डाली जा रही थी। इस अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को इसकी शिकायत राजस्व अधिकारियों से की। जिसके बाद खनन अधिकारी और पुलिस के साथ पहुंचे लेखपाल ने मौके से एक डंपर और पोकलैण्ड मशीन को धर दबोचा। जबकि अवैध खनन करा रहा ठेकेदार मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने डंपर और पोकलैण्ड मशीन को सीज कर दिया है। उधर बिजनौर के परवर पश्चिम स्थित बहादुर खेड़ा में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर गुरुवार को खनन अधिकारी मौके पर जरूर पहुंचे। लेकिन उन्होंने अवैध खनन करने वाले के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं बिजनौर पुलिस का कहना है कि जहां पर खनन हो रहा था उसका परमिशन है, लेकिन खनन ठेकेदार ने मानक से ज्यादा मिट्टी खोदकर निकाल ली है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!