वाला एलडीए का बाबू गिरफ्तार |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा एलडीए में कार्यरत कर्मचारी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एलडीए भवन की बिक्री करने वाला दर्ज मुकदमे में वांछित फरार चल कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |
गोमती नगर थाना प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2012 में उपसचिव एलडीए माधवेश कुमार द्वारा लविप्रा की सम्पत्ति संख्या – 1/138, विराट खण्ड गोमती नगर योजना लखनऊ का फर्जी विक्रय विलेख तैयार कर प्राधिकरण की बहुमूल्य सम्पत्ति को हड़पने के साथ बिक्री कर देने का मुकदमा दर्ज किया गया था | विवेचना दौरान प्रकाश में आया कि एलडीए कर्मचारी रामानन्द राम पुत्र स्व0 भगत राम निवासी ग्राम बसादतपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ हाल पता 1/108 बालु अड्डा थाना हजरतगंज लखनऊ द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उक्त भवन की बिक्री की गई है | जिसपर शुक्रवार को एलडीए गेट के पास आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
