खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना में शनिवार शाम बाइक सवार स्नैचरों ने घर के गेट पर एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दे फर्राटा भरते हुए फरार हो गए | महिला ने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर स्नैचरों की तलाश में जुटी है |
रायबरेली रोड वृन्दावन योजना सेक्टर 5बी/ 139 में रहने वाली उर्मिला यादव के मुताबिक वह शनिवार शाम करीब 7:30 बजे इग्नू के पास सब्जी बाजार से खरीदारी कर लौटी थी और घर के दरवाजे पर खोलते वक्त एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से गले मे हाथ डालकर चैन तोड लिया जो सफेद कलर का कुर्ता पहना हुआ था दूसरा बाइक पर हेलमेट पहन कर बैठा था चेन तोडकर दोनो बाइक से भाग निकले महिला ने जोर जोर चिल्लाया भी लेकिन शातिर स्नैचर फरार हो गए | जिसपर महिला ने पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज के आधार पर लुटेरों को तलाशने में जुटी है |



