खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने बीते दिनों दिन के समय एक बंद मकान का ताला तोड़कर कीमती ज्वैलरी समेत अन्य कीमती सामान एवं हजारो रूपये नगदी चोरी कर फरार हो गए | घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा सौभाग्य मैरिज हॉल के निकट
अंशु कुमार दुबे अपनी पत्नी संग रहते है और पति पत्नी दोनों ही जॉब में है | पीड़ित के मुताबिक रोज की तरह बीते 27 जून को वह और उनकी पत्नी घर में ताला बंद कर अपने अपने नौकरी पर चले गए थे | रात्रि समय जब अपने घर वापस लौटे घर के दो ताले एक अंदर एक बाहर का टुटा हुआ था और घर का सारा सामान गायब था | जिसकी सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़ित के मुताबिक चोरो ने उनके मकान का ताला तोड़ घर की अलमारी में रखे पत्नी के कीमती जेवर करीब 35 हजार रूपये नगद एवं अन्य घरेलु कीमती सामान चोरी हुए है |