Breaking News

एसडीएम ने मोहारी खुर्द पशु आश्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण

 

(एसडीएम को निरीक्षण के दौरान गौवंशो की चरही में नही मिला हरा चारा व चोकर,चार गौवंश मिले गम्भीर रूप से बीमार)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने रविवार को गोसाईगंज विकासखंड के मोहरी खुर्द में स्थित निराश्रित पशु आश्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हे आश्रय केन्द्र में तमाम खामिया मिली,जिस पर नाराजगी जताते हुये ब्लाक अफसरो व प्रधान को फटकार लगाते हुये तत्काल सुधार की चेतावनी दी।

गोसाईगंज विकासखंड के मोहारी खुर्द ग्राम में स्थित निराश्रित पशु आश्रय केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान मोहनलालगंज एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा को गोदाम में हरा चार व चोकर नही मिला,गौवंशो की चरही केवल सादे व सूखे भूसे से भरी मिली।वही पशु आश्रय केन्द्र में चार गौंवश गम्भीर रूप से बीमार मिले।गौवंशो को ठंड से बचाव के लिये पर्याप्त इन्तजाम भी नही थे।उन्हे साफ-सफाई व्यवस्था भी बहुत खराब मिली।पशु आश्रय केन्द्र में अव्यवस्थो को देखकर एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा का पारा सातवे आसमान पर चढ गया।उन्होने पहले तो पशु चिकित्सा अधिकारी को फो‌न कर फटकार लगाते हुये बीमार गौंवशो का तत्काल इलाज करने व ठीक होने तक प्रतिदिन बीमार गौवंशो की रिपोट उन्हे देने के निर्देश दिये।जिसके बाद मौके से ही एसडीएम ने गोसाईगंज बीडीओ को फोन कर गौवंशो को हरा चारा व चोकर ना दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल हरे चारे व चोकर की व्यवस्था समेत आश्रय केन्द्र की साफ सफाई सही से प्रतिदिन करवाये जाने के निर्देश दियें।मौके पर मौजूद प्रधान व गौपालको भी फटकार लगाते हुये आश्रय केन्द्र की कमियों पर ब्लाक अफसरो के ध्यान ना देने पर तत्काल फोन कर अवगत कराने के निर्देश दियें।एसडीएम ने सख्त लहाजे में कहा पशु आश्रय केन्द्रो में गौवंशो के रखरखाव समेत अव्यवस्थाये मिलने पर जिम्मेदार अफसरो पर कार्यवाही के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखेगे।निरीक्षण के दौरान नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,प्रधान समेत गौपालक मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!