पुलिस ने नहर की बैराज में फंसे शवको ग्रामीणों के सहयोग से निकाला बाहर।
खबर दृष्टिकोण
संवाददाता मोहनलालगंज।
नगराम.लखनऊ। क्षेत्र से गुजरी इंदिरा नहर के अचली खेड़ा बैराज में राहगीरों को एक युवक का शव दिखाई पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने पानी से भरी नहर की बैराज में फंसे शवको ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त मोहम्मद आदिल शाह पुत्र मोहम्मद इशा (25) निवासी बरौली जाटा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी के रूप में हुई । मंगलवार दोपहर नगराम थाना क्षेत्र से गुजरी इंदिरा नहर स्थित अचली खेड़ा बैराज में राहगीरों को युवक का शव उतराता दिखाई दिया । राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त मोहम्मद आदिल शाह पुत्र मोहम्मद ईशा (25) निवासी बरौली जाटा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। थाना प्रभारी हेमन्त राघव के मुताबिक मृतक के छोटे भाई रिजवान ने शव की शिनाख्त की है भाई के अनुसार मोहम्मद आदिल बीते सोमवार की दोपहर बिना बताए कहीं लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी चिनहट थाना में दर्ज है। नगराम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच सतरिख थाना पुलिस करेगी।