खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में पंजीकृत टीबी मरीजों को पर्याप्त दवा उपलब्ध न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस चिकित्सालय में टीवी के 278 मरीज पंजीकृत हैं । 30 अप्रैल से उनको टीवी की दवा नहीं मिली है । ग्राम भैरमपुर निवासी टीवी मरीज अशोक ने बताया है कि वह टीवी की दवा लेने आए थे । परंतु उनको पूरी दवा नहीं मिल पाई है । कस्बा मिश्रित के मोहल्ला खाकी सरांय निवासी रिंकी के पति जितेंद्र ने बताया है । कि आज वह टीवी की दवा लेने आए थे । परंतु दवा न होने के कारण वापस जा रहे हैं । 19 अप्रैल को एफडीसी 80 ब्लेस्टर टैबलेट , एफडीसी 20 ब्लेस्टर टैबलेट मिली थी । तथा 2 मई को एफडीसी 90 ब्लेस्टर टैबलेट टीवी मरीजों को दी गई है । इस संबंध में यहां के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात हो गई है । शीघ्र समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया हैं ।