खबर दृष्टिकोण लखनऊ | बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार छोटा हाथी और ई रिक्शा में आमने-सामने हुई भिड़ंत हो गया टक्कर से ई रिक्शा चालक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ई रिक्शा पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बंथरा थाना के तेरवा गांव निवासी दुल्लू मौर्य का बेटा संजीत उर्फ छुटक्के (18) मंगलवार सुबह ई- रिक्शा लेकर अपने घर से हरौनी आ रहा था। ई- रिक्शा पर उसके गांव का ही अभी (17) के अलावा एक 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग भी सवार था। बताते हैं कि सुबह करीब 9 बजे संजीत अपना ई रिक्शा लेकर जैसे ही बनी – मोहान रोड स्थित सादुल्ला नगर चौराहे के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन ने उसके ई-रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में रिक्शा चालक संजीत सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को आनन-फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लोक बंधु अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन लोकबंधु अस्पताल में पहुंचने के बाद इलाज के दौरान संजीत और बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि अभी का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर बंथरा के ही हरौनी में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया। बताते हैं कि बाइक से जा रहे दुबग्गा स्थित मछली मंडी के पीछे रहने वाला चान सिंह (40) अचानक एक ट्रक में पीछे से जा घुसा। जिससे चान सिंह बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
