खबर दृष्टिकोण लखनऊ | उन्नाव जीआरपी पुलिस टीम ने पैसेंजर ट्रैन में बैठी महिला का लेडीज पर्स छीन भाग रहा शातिर को दौड़ाकर धर दबोचा | महिला से शिकायती पत्र ले लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज शातिर को जेल भेज दिया है |
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी उन्नाव ने बताया कि कासगंज पैसेन्जर से रेलवे स्टेशन अमौसी से कानपुर तक महिला कोच में यात्रा कर रही महिला का कुशुम्भी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही एक शातिर महिला यात्री का पर्स छीन भागने लगा महिला के शोर मचाने पर जीआरपी पुलिस ने शातिर का पीछा कर कुशुम्भी क्रासिंग से शातिर को धर दबोचा | गिरफ्त में आये शातिर ने पूछताछ में बताया कि वह बीएससी पास है घर से पैसा न मिलने लूट की घटना को अंजाम दिया है पुलिस को अपना परिचय देवेन्द्र राजपूत उर्फ कर्नल पुत्र हरिश्चन्द उर्फ हरिकिशोर निवासी ग्राम भरतापुर थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर बताया है | पीड़िता की शिकायत पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर शातिर को जेल भेज दिया गया है |