ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के प्राइवेट सोसाईटी में रहने वाली विवाहिता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया पिता ने अपने सामर्थ अनुसार दान दहेज देकर 2019 में उसका विवाह बालकृष्ण पाल निवासी खागीपुर सडवा थाना भदोखर जनपद रायबरेली के साथ किया था विवाह के पश्चात कम दान दहेज मिलने की बात कहकर उलाहना देने के साथ ही पति बालकृष्ण व ससुर विजय शकंर,देवर रामकृष्ण,नंद ममता व नंदोई सुरेन्द्र उसको प्रताड़ित करने लगे ओर और दहेज मिलने के बाद ही सही से घर में रहने देने की बात कही,जब उसने पिता के द्वारा और दहेज देने में असमर्थता जतायी तो ससुरालीजनो की उसली पिटाई कर दी।पति भी उसे गांव में छोड़कर नौकरी पर चले गये ओर ससुर व देवर उसे प्रताड़ित करने के साथ ही छेड़छाड़ शुरू कर दी।थाना प्रभारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।