Breaking News

फुफा ने बेटे संग भतीजे की पिटाई कर रेलवे ट्रैक पर था फेंका,आरोपी फुफा गिरफ्तार

(पत्नी संग भतीजे को आपत्ति जनक स्थित में देखकर फुफा ने अपने बेटे संग मिलकर बुरी तरह पिटाई कर मरणासन्न होने पर रेलवे ट्रैक पर था फेका,इलाज के दौरान हुयी थी मौत)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़े मिले युवक आकाश निवासी डेहवा की इलाज के दौरान मौत के बाद पीड़ित पिता नंदकिशोर ने अपने बहनोई शिवराज व भांजे अमन निवासी अहमदपुर खालसा थाना निगोहां के विरूद्व तहरीर देकर बीते गुरूवार को गैर इरादन हत्या की धारा में मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया पीड़ित नंदकिशोर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया था।शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी शिवराज को उसके गांव से गिरफ्तार किया।जिसके बाद पुछताछ में उसने बताया भतीजा आकाश उसके घर में रहकर मजदूरी करता था,इस दौरान पत्नी से उसके अवैध सम्बंध हो गये थे,19जून की देर रात भतीजे आकाश को पत्नी संग आपत्तिजनक स्थित में देख वो ओर बेटा अमन आगबबूला हो गये,जिसके बाद आकाश की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा करने के बाद आरोपो से बचने के लिये चुपचाप बिन्दौवा गांव के रेलवे ट्रैक पर उसे फेक आये थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मरणासन्न हालत में आकाश को इलाज के लिये ट्रामा में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने बताया आरोपी शिवराज को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया,जब कि फरार बेटे अमन की सरगर्मी से तलाश जारी है।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!