Breaking News

उद्यान मंत्री ने सरेनी ब्लाक में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

 

लखनऊ/रायबरेली खबर दृष्टिकोण |प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को जनपद रायबरेली ने विकास खंड सरेनी की न्याय पंचायत घुरे मऊ में शीतल खेड़ा (मदई खेड़ा) के हरदेव बाबा मंदिर में जनसुविधा हेतु चबूतरा व शेड निर्माण कार्य, खोयामंडी बाजार में दशरथ चाट की दुकान से मुन्ना साइकिल की दुकान तक नाला निर्माण कार्य एवं प्रेम चेक में पक्की सड़क से मुलरिहा तलाब तक नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

इसी प्रकार मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने न्याय पंचायत रसूलपुर में रिहाई मजरे हथनासा में लालू सिंह के दरवाजे से डामर रोड तक 50 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य एवं रमईपुर कला में सार्वजनिक स्थल पर ओपन जिम निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरवशाली नेतृत्व में केंद्र की सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर महाजनसम्पर्क अभियान के तहत, संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान रायबरेली में जनसभा की। उन्होंने कहा कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के हितों के लिए योजनाये लायी गयी है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ग्राम प्रधान ग्राम सभा की जमीन उपलब्ध कराते हैं तो मंडी परिषद द्वारा हाट बाजार निर्मित किए जाएंगे जिससे न केवल दुकानें लगाने वालों को बल्कि स्थानीय लोगों को लाभ होगा।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!