भारत की ऋषि परंपरा का अनमोल उपहार योग का अभ्यास कर स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ को भी मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया जा रहा है। सामान्य नागरिको को योग के लाभ के प्रति जागरुक करने एवं जीवन का अंग बनाये जाने हेतु आज अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों में योग के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें सरकारी, निजी संस्थान, स्कूल-कॉलेज, समाजसेवी संगठनों द्वारा सहभागिता की जा रही है इसी क्रम में नगर निगम लखनऊ के मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर सुषमा खर्कवाल के समक्ष तथा नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह की उपस्थिति में म विधायक, पार्षद, समस्त अधिकारी कर्मचारीगण व अन्य व्यक्तियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योग गुरुओं शिव कुमार श्रीवास्तव, नीरू शर्मा, श निश्चल कोच्चर, डॉ. अक्षत चक के द्वारा नगर निगम मुख्यालय हॉल में उपस्थित 100 से अधिक व्यक्तियों को योगाभ्यास कराया गया।