लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में 19 कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले मे प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन कालेज के प्राचार्य आर एन त्रिपाठी द्वारा किया गया । इस अवसर पर ट्रैनिग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम ए खाँ, ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 632 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 333 अभ्यर्थियों को कम्पनियो द्वारा 8000 से 26000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर जाॅब के आफर दिये गये। जो अभ्यर्थी रोजगार मेले से वंचित रह गये है वे अभ्यर्थी 30 जून को होने वाले वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
