Breaking News

लखनऊ में बेटी के गले पर चाकू लगा लूट ली मां की चेन

लखनऊ, । बाइक सवार बदमाशों ने ढाई साल की बेटी के गले पर चाकू रखकर महिला की चेन लूट ली। महिला ने मामले की शिकायत विभूतिखंड पुलिस से की, लेकिन कार्यवाही के बजाय पुलिस ने उसे टरका दिया। परेशान होकर पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर से घटना की शिकायत की, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। विक्रांत खंड निवासी रोली के मुताबिक 26 अक्टूबर को वह ढाई साल की बेटी पंछी के साथ निर्माणाधीन मकान को देखने विजयंत खंड जा रही थीं। इसी बीच घर के पास ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश ने पंछी के गर्दन पर चाकू रख दिया और जान से मारने की धमकी दी।वहीं, दूसरे बदमाश ने रोली के गले से चेन छीन ली और बाइक पर बैठकर भागने लगे। रोली ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। शोरगुल सुनकर पास में मौजूद एक ठेले वाले ने भी बदमाशों को दौड़ाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रोली ने पति डॉ अमित को घटना के बारे में बताया। इसके बाद अमित विभूति खंड थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस ने अमित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। परेशान होकर अमित ने पुलिस आयुक्त को पूरे मामले की जानकारी दी।घटना के नौ दिन बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अब सीसी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश का दावा कर रही है। हालांकि अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। उधर, इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर नहीं आए थे। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि पीड़ित पिछले एक सप्ताह से कई बार थाने का चक्कर लगा चुकी थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!