इलाज के दौरान घायल महिला की मौत
भतीजी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा,पति गिरफ्तार,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम नगर निगम जोन 8 में महिला संविदाकर्मी पर उसके पति इट गुम्मे से जानलेवा हमला कर अधमरा हालत में छोड़कर फरार हो गया | सुचना पर घायल महिला को उपचार के लिए लोकबन्धु अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया | आशियाना पुलिस ने मृतका के बहन की बेटी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
आशियाना क्षेत्र के नगर निगम जोन 8 में कूड़ा धोने वाली गाड़ी पर संविदा चालक पद कार्यरत मधु भारद्वाज (40) पत्नी संतोष उर्फ़ पप्पू निवासी डिप्टी खेडा थाना पारा पर शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे अम्बेडकर सभागार के निकट बने कूड़ा एकत्र करने वाले स्थल पर पहुँच विवाद दौरान अपनी पत्नी पर गुम्मे से जानलेवा हमला कर फरार हो गया जिससे हडकंप मच गया |सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने घायल महिला को नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल भेज दिया जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई वहीँ मृतका की भतीजी डाली ने अपने मौसा के खिलाफ लिखित शिकायत की | भतीजी के मुताबिक मृतका की दो बेटियां है जो विवाहित है और अपने ससुराल में रहती है | मृतका का पति विगत ढाई वर्षो से अलग ऐशबाग में रहकर ठेलिया चलाने का काम करता था | आशियाना इंस्पेक्टर मनोज कुमार भदौरिया के मुताबिक मृतका की भतीजी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को थाना क्षेत्र के एमएम पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |
