एक ही दिन में घटी दोनों घटनाओ का पुलिस ने किया अनावरण |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र में एक ही दिन में महिला बैंक कर्मी एवं पुजारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर दोनों घटनाओ का खुलासा किया है | पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमो में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
आशियाना थाना प्रभारी मनोज कुमार भदौरिया ने बताया कि बीते 9 जून को स्कूटी सवार एक महिला बैंक कर्मी को शातिर लुटेरे ने टक्कर मार चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था वहीँ देर शाम बाइकसवार पुजारी से बदमाशों ने बैग लूट की घटना को अंजाम दिया था | पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटनाओ के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित किया गया था वहीं शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद अंदर पास के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्त में आये लुटेरों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए अपना परिचय सिकन्दर पुत्र महंगू निवासी ग्राम गांधी नगर माती थाना बिजनौर जनपद लखनऊ एवं किशन पुत्र लालजी नाथ निवासी ग्राम गाँधीनगर माती थाना बिजनौर जनपद लखनऊ के रूप में दिया है | जिनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
