कोंच- गुरुवार का दिन नगर में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का दिन रहा सारे दिन सड़को पर अबीर गुलाल उड़ता रहा प्रतिमा विसर्जन के जुलूश में शामिल लोग देवी माँ के जयकारे के साथ चलते रहे डीजे और बैंड बाजो से पूरा नगर देर शाम तक गूंजता रहा प्रतिमाओं का यह जुलूश धनुतालाब पर जाकर प्रतिमा विसर्जन के बाद समाप्त हुआ।
नगर में दशहरा के बाद प्रतिमा विसर्जन की परम्परा बीते काफी समय से चली आ रही है हालांकि नवरात्र महोत्सव मंगलवार को ही समाप्त हो गया था लेकिन बुधवार दशहरा होने के कारण प्रतिमाओं का विसर्जन नही किया गया गुरुवार को बैंड बाजो और डी जो की धुन पर छह दर्जन से अधिक देवी प्रतिमाओं का जुलूश निकला जो नगर के मार्गो से होता हुआ धनुतालाब पर पहुचा पूर्ण विधिविधान से प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया नगर के विभिन्न इलाकों में रखी प्रतिमाओ का नौ दिनों तक श्रद्धालुओं के द्वारा श्रेगार और पूजा अर्चना की गई और गुरुवार के दिन लोगों ने हर्षोल्लास के बीच प्रतिमाओं का धनुतालाब के जल में विर्सजन कर दिया प्रतिमाओं के यह जुलूश नगर के चन्द्रकुआ चौराहे से स्टेट बैंक पुरानी स्टेट बैंक भुजरिया चौरहा नई बस्ती सागर चौकी तिराहा नकटी माता मंदिर चौराहा से होते हुए धनुतालाब पर जाकर विसर्जन के बाद समाप्त हो गया।