खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगराम,, नगराम थाना क्षेत्र के सिठौली कला में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय की संपूर्ण परिसर का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने सबंधित को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय की बिल्डिंग की फिनिशिंग अच्छे से करे। उन्होंने कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब व लाइब्रेरी में किताबों की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करा लिया जाये। विद्यालय के इलेक्ट्रिक सेफ्टी के लिए संबंधित को दूरभाष पर वार्ता करके तत्काल कराने के निर्देश दिए। संबंधित द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य 68 करोड रुपए की लागत से कराया गया है।
मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देश दिए कि वृहत स्तर पर विद्यालय कैम्पस में छायादार पेड़ों का वृक्षारोपण और विभिन्न प्रकार के फूलों की रोपाई कराया जाए। उन्होंने कहा कि खेलकूद मैदान का विकास कोच के उपस्थिति में पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाएगा। शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने छात्रावास में बने लाइब्रेरी और अध्यापक क्वाटर का भी निरीक्षण किया।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित से जानकारी प्राप्त किया कि तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या कितनी है। संबंधित द्वारा बताया गया कि टोटल 53 तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल फैसिलिटी का विशेष ध्यान रखते हुए मूलभूत औषधियों की उपलब्धता भी विद्यालय में सुनिश्चित करा ली जाए और सबसे नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से समन्वय स्थापित कर लिया जाए। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति संबंधित को चैतन्य रहना है।