Breaking News

पानी न आने का शिकायत ऑनलाइन करना पड़ा महंगा , खाते से निकले 60 हजार रुपये |

 

आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत में एक खाता धारक को घर में पानी न आने की शिकायत जलनिगम से ऑनलाइन शिकायत करना महंगा पड़ गया | जालसाजों ने सपोर्ट एप्प डाऊनलोड करा खाते से 60 हजार रुपये निकाले | पीड़िता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

 

आशियाना थाना क्षेत्र के 494 सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी निवासी रूपा कुमारी पुत्री बृजलाल गुप्ता के मुताबिक बीते 11 जून को घर में पानी न आने पर गूगल से नंबर तलाश कर प्राप्त मोबाईल नंबर आधार पर पानी न आने की शिकायत की थी जिसपर रिसीवर ने बताया कि इस समस्या से निजात के लिए 5 रुपया एप्लीकेशन चार्ज लगेगा और लिंक के द्वारा कस्टमर सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर शिकायत दर्ज कर । आरोप है कि इस प्रक्रिया के बाद 12 जून की शाम उसी नंबर से तीन बार में उसके खाते से 60602 रुपये निकल गए | जिसपर पीड़िता ने मोबाईल नंबर आधार पर आशियाना थाने में लिखित शिकायत की है | पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!