आशियाना।
आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात अवैध रूप से चल रहे एक हुक्काबार पर छापा मारा इस छापामारी के दौरान पुलिस ने हुक्काबार में मौजूद सात युवकों को गिरफ्तार करने के साथ मौके से हुकका पाइप सहित छह चिलम बरामद किया। वहीं पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 सहित महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

आशियाना थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि रविवार रात थाना क्षेत्र स्थित खजाना चौराहे पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम, वैभव सिंह, तेज बहादुर सिंह अपने हमराही सहित पालीगान 79 के साथ मिलकर मास्क, वाहन व संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान मुखबिर की सूचना पर बगलाबजार स्थित मुथुट फाइनेंस बिल्डिंग के दूसरे तल पर
अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार पर छापा मारा गया। जहां कोविड 19 का उलंघन कर पीते पिलाते सात युवकों को हिरासत मे लेकर लाक डाउन उल्घन समेत महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है I मौके से संचालित हुक्का बार से पुलिस को सात हुक्का पाइप के साथ व छः चिलम बरामद हुआ हैं I गिरफ्त मे आये युवकों ने पुछताछ में अपना परिचय शारिक हुसैन पुत्र सरदार हुसैन निवासी एसएस-388 सेक्टर एच आशियाना, राजवीर सैंगर पुत्र रणवीर सैंगर निवासी रामनगर आलमबाग, सुल्तान पुत्र दानिश निवासी 584क बंगला बाजार आशियाना, तुषार पुत्र रविशंकर निवासी सेक्टर एफ एलडीए कालोनी, अमित सिंह पुत्र राजेश निवासी साइन सिटी कृष्णा नगर, नदीम सिद्दीकी पुत्र समीम निवासी सेक्टर आई आशियाना व मानिक पुत्र रोनी निवासी सरायफटका अमिनाबाद लखनऊ के रूप में दिया हैं I
