Breaking News

लो बोल्टेज की समस्या का तत्काल समाधान कर पम्प कैनालों को पूरी क्षमता के साथ चलाएं 

ग्राम चौपालों में अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करें

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण |उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद चंदौली मे पुलिस, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में धान की खेती हेतु किसानों के खेतों तक सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की उपलब्धता के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं। नहरों का पानी टेल तक पहुंचे ,इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लो वोल्टेज के चलते पंप कैनालो की पूरी क्षमता के साथ नहीं चलने की समस्या के निराकरण हेतु जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल आवश्यक बैठक कर समस्या का समुचित समाधान किया जाए ,जिससे नहरों द्वारा किसानों को खेती हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने चंद्रप्रभा बांध के लीकेज को दुरुस्त करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना से ग्राम पंचायतों को आच्छादित करने हेतु शीघ्रता से कार्यवाही किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने नौगढ़ क्षेत्र में पानी की किल्लत के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी के अतिरिक्त टैंकरों द्वारा आम लोगों की जरूरतों हेतु पेयजल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं भी पेयजल की कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाए। जनपद में क्राइम, चोरी आदि की घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि अवैध गोवंश की तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाई जाए एवं इसमें संलिप्त लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में अवैध/ ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाय। उपमुख्यमंत्री ने जनपद में विद्युत सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवशेष मजरों में अभियान चलाकर 1 सप्ताह के अंदर विद्युतीकरण की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत चोरी के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने जनपद में चारागाह, चक मार्गो, जलाशयों पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराने के कड़े निर्देश दिए,कहा कि कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जाय। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापक अभियान चलाकर अपात्र राशन कार्डो को निरस्त कर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनवाए जाएं। बैठक के दौरान बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को निशुल्क किताबें, जूता, मोजा, ड्रेस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराना जीटी रोड पड़ाव से लेकर मुगलसराय पर तक सड़क के किनारे व्यापक अभियान चलाकर साफ-सफाई कराया जाय। उन्होंने शहरी/नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाए जाने के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने शत प्रतिशत पात्र अवशेष लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान चलाकर शीघ्रता से बनवाए जाने के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित समस्त प्रकरणों का अभिलंब समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद के समस्त गोशालाओं में बाउंड्रीवाल बनवाए जाने, पशुओं के लिए हरे चारे चारे हेतु नेपियर घास, चरी आदि की बुवाई करवा लिए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार ग्राम चौपालों का आयोजन किए जाने एवं चौपालों में जनपद के बड़े अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी प्रतिभाग किये जाने हेतु निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री ने जनपद में गोंड जातियों के साक्ष्यों के आधार पर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, मनरेगा आदि कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें ।इस आकांक्षी जनपद में विशेष क्षमता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए जनपद के विकास हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा बैठक के दौरान जो निर्देश एवं सुझाव दिए गए है, उसका कड़ाई से एवं समयबद्ध ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान चिन्हित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रतीकात्मक चाबी, टेक होम राशन पोषाहार पोटली, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को लैपटॉप का वितरण किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, विधायकगण चकिया कैलाश आचार्य, पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, सैयदराजा सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!