Breaking News

डिंपल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

 

 

 

बोलीं- जनता वोट से देगी जवाब

 

 

लखनऊ, । कुशीनगर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के रोड शो के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच बवाल के बाद यूपी की राजनीति गर्म हो गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेटियों की अस्मिता पर हुए वार का जनता अपने वोट से देगी जवाब।सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट पर रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसको लेकर उनकी बेटी व बदायूं से भाजपा सांसद डा. संघमित्रा मौर्य बीजेपी प्रत्याशी पर भड़क गईं। भाजपा सांसद के इस वीडियो को सपा नेता डिंपल यादव ने शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा हैं।सपा नेता डिंपल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्या पर भाजपा के गुंडों द्वारा सत्ता के संरक्षण में योजनाबद्ध तरीके से हमले के बाद उनकी बेटी एवं बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य जी पर भी भाजपाइयों द्वारा हार की हताशा में प्रहार दमन की पराकाष्ठा है। बेटियों की अस्मिता पर हुए वार का जनता अपने वोट से देगी जवाब।बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के रोड शो के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले। पथराव में 10 व्यक्ति घायल हो गए। 13 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। पिता पर हमला हुआ है, बताते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंच गईं। मीडिया के सामने कहा कि इस बार तीन मार्च को फाजिलनगर की जनता उनके पिता को भारी मतों से विजयी बनाएगी। पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर सांसद संघमित्रा मौर्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा सहित 49 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।पिता के लिए प्रचार करने को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आईं स्वामी प्रसाद मौर्य ने बगावती तेवर दिखाते हुए मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- ‘शांति और दंगा मुक्त प्रदेश बनाने की बात करने वाली भाजपा के प्रत्याशी ने हमारे पिता पर हमला किया है। आज मैं खुलेआम यहां आकर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता तीन मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाएगी।’संघमित्रा का आरोप था कि बाजार में उन्हें भी घेरा गया। पांच गाड़ियों की फोर्स वहां से बचाकर लाई है। इसलिए कुशीनगर की बहनों-बेटियों से कहती हूं, इस बार स्वामी का साथ। बात यहीं खत्म नहीं हुई, सांसद संघमित्रा सुरक्षा कर्मियों के साथ डंडा लेकर आगे बढ़ गई और कहने लगीं- ‘आइए, मैं भी आ गई अब तो।’ वहां मौजूद भीड़ ने जब शोर मचाया- ‘वीडियो बनाओ, वीडियो बनाओ, तमाशा करने आई है।’ इसके बाद जाकर संघमित्रा शांत हुईं।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!