Breaking News

बैखोफ चोरो ने दो ई रिक्शा चोरी कर बैट्रिया,चार्जर व कंट्रोलर उड़ाया

 

(मोहनलालगंज कस्बे के मौरावां रोड पर घरो के बाहर खड़े दो ई रिक्शो को चोरी कर लाखो रूपये की बैट्रिया,चार्जर व कंट्रोलर उड़ाया)

 

(कीमती सामान निकालने के बाद दोनो ई रिक्शो को प्लाटिगं साइड में खड़ा कर बैखोफ चोर हुये फरार)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही से चोरी की घटनाये थमने का नाम नही ले रही,बीते मगंलवार की देर रात बैखोफ चोरो ने मौरांवा मार्ग पर स्थित दो घरो के बाहर खड़े ई रिक्शो को चोरी कर कस्बे के बाहर एक प्लाटिगं साइड में ले जाकर उनमें लगी लाखो रुपये कीमत की बैट्रिया,कन्ट्रोलर व मोटर चोरी कर भाग निकले।बुद्ववार की सुबह मालिको ने घरो के बाहर खड़े अपने-अपने ई रिक्शा गायब देखे तो उनके होश उड़ गये,जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही इधर -उधर खोजना शुरू किया तो एक प्लाटिगं साइड पर दोनो ई रिक्शा लावारिश हालत में खड़े मिले। पीड़ित ई रिक्शा मालिको की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरो की तलाश में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज कस्बे के मौरांवा रोड निवासी सर्वेश कुमार ने बताया बीते मगंलवार की रात उन्होने अपना ई रिक्शा घर के बाहर मोटी जंजीर से बांधकर खड़ा कर परिवार समेत खाना खाने के बाद घर में सो गये,बुद्ववार की सुबह 2:24बजे के करीब नींद खुली तो बाहर आकर देखा तो जंजीर टूटी पड़ी थी ओर ई रिक्शा गायब था,जिसके बाद चौराहे पर पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचना देने के साथ ही परिजनो संग ई रिक्शा की खोजबीन शुरू की तो कस्बे के फुलवरिया मोड़ पर स्थित एक प्लाटिगं साइड के कार्यालय के पीछे उसका व एक ओर ई रिक्शा पलटा हुआ पड़ा मिला,दोनो ही ई रिक्शो में लगी लाखो कीमत की बैट्रिया,कन्ट्रोलर व मोटर गायब थी।जिसके बाद काशीश्वर कालेज के खेल मैदान के सामने किराये के मकान में रहने वाले दूसरे ई रिक्शा के मालिक गौतम कुमार निवासी धमनपुरा जनपद बलिया को सूचना दी तो उसे चोरी की घटना का पता चला‌।गौतम कुमार ने बताया किराये के मकान में रहकर ई रिक्शा चलाकर उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था।इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित ई रिक्शा मालिको की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर दोनो चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया है।

 

दो साल पहले भी ई रिक्शा चोरी कर चोरो ने उड़ायी थी बैट्रिया….

पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया फरवरी2021 को भी बैखोफ चोर उसका ई रिक्शा दरवाजे से चोरी कर कस्बे के बाहर ले जाकर उसकी बैट्रिया,चार्जर निकलकर ई रिक्शा को एक स्कूल के बाहर छोड़कर फरार हो गये,उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो पर मुकदमा भी दर्ज किया था लेकिन चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम रही थी।

 

पुलिस पिकेट से 50मीटर दूरी पर सड़क किनारे खड़ा था ई रिक्शा…..

पीड़ित ई रिक्शा मालिक सर्वेश कुमार ने बताया कस्बे के मौरावां तिराहे पर पुलिस पिकेट ड्यूटी पर मुश्तैद रह‌ने का दावा करती है लेकिन उसके दांवे हवा हवाई है,क्यो की पुलिस पिकेट से उसका घर मात्र 50मीटर दूरी पर है ओर उसने अपने ई रिक्शा को मोटी जंजीर से बांधकर ताला लगाकर खड़ा किया था,लेकिन बैखोफ चोर जंजीर काटकर उसका ई रिक्शा उड़ा ले गये ओर मुश्तैदी के दांवे करने वाली पुलिस को भनक तक लगी सकी,पुलिस को भी घटना का तब पता चला जब उसने पिकेट पर पहुंचकर वहा मौजूद सिपाहियों को सूचना दी‌।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!