Breaking News

कोरोना संक्रमण के मामले में लखनऊ जैसा ही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी है।

लखनऊ- जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कई बिजली इंजिनियर और संविदा कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। इसकी वजह से बिजली सप्लाई दुरुस्त बनाने के लिए कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे प्रदेश में अभी तक कई बिजली इंजिनियर इस संक्रमण की वजह से जान भी गवा चुके हैं। कई डिविजन में हो रही संविदा कर्मचारियों की कमी*लखनऊ के डिविजनों में तो एक्स्ट्रा गैंग लगाकर काम कर लिया जा रहा है। मगर ज्यादातर दिक्कत प्रदेश के उन जिलों और ग्रामीण इलाको में हो रही है, जो मुख्यालय से दूर हैं। कई जगह तो संविदा कर्मचारियों को ड्यूटी से अधिक घंटे काम करना पड़ रहा है, ताकि बिजली सप्लाई में कोई दिक्कत न आए।*गर्मियों में बढ़ सकती है दिक्कत*बिजली कर्मचारियों के मुताबिक अगर बिजली इंजिनियरों और संविदा कर्मचारियों में संक्रमण कम नहीं होता है, तो गर्मियों के दौरान दिक्कत और बढ़ सकती है। दरअसल, गर्मियों में सबसे अधिक फॉल्ट होते हैं। उस दौरान पावर प्लांट भी फुल लोड पर चलते हैं।फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जाकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पावर इंजिनियर्स असोसिएशन ने मांग उठाई है कि बिजली कर्मचारियों और्र संविदा कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित किया जाए, ताकि किसी कर्मचारी के कोरोना से निधन होने पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिल सके।*▪कोरोना से इतने इंजिनियरों की गई जान*अधीक्षण अभियंता 6अधिशासी अभियंता 7असिस्टेंट इंजिनियर 7

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!