ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में बीते रविवार को पति-पत्नी के विवाद में बातचीत के दौरान ससुराल व मायके पक्ष के लोगो में मारपीट हो गयी,जिसके दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी आशीष तिवारी का अपनी पत्नी शेफाली से विवाद हो गया था जिसको लेकर रविवार को पत्नी के मायके वाले आये थे जिसके बाद ससुराल व मायके पक्ष के लोग आपस में बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनो पक्षो में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी।जिसमें दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हो गये।पति की तहरीर पर पत्नी समेत चार लोगो पर व पत्नी की तहरीर पर पति व ससुर के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।