मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे से मगंलवार की सुबह लापता 9वर्षीय मासूम बच्ची को चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ पांच घंटे के अंदर खोजकर परिजनो के सुपुर्द किया।
मोहनलालगंज कस्बा निवासी गंगा सागर की 9वर्षीय बेटी सोनी मगंलवार की सुबह 11:00बजे के करीब घर के बाहर खेलते हुये सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी,काफी खोजबीन के बाद मासूम का पता ना चलने पर परिजनो ने कस्बा चौकी इंचार्ज विनीत सिहं को सूचना दी,जिसके बाद उन्होने तत्परता दिखाते हुये मासूम की परिजनो से फोटो लेकर तलाश शुरू की ओर सड़क पर दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखा तो डेहवा व भागूखेड़ा की तरफ मासूम बच्ची का अकेले जाना दिखा,जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने बनी मार्ग पर मासूम की तलाश शुरू की तो भागूखेड़ा गांव के पास अकेले टहलती मिली,जिसके बाद मासूम को कोतवाली लाकर पुलिस ने उससे पुछताछ की तो पापा-मम्मी की डांट से नाराज होकर नानी के घर जाने के लिये चुपचाप निकलने की बात कही।जिसके बाद पुलिस ने पिता गंगा सागर को कोतवाली बुलाकर मासूम सोनी को उनके सुपुर्द किया. बेटी को सकुशल देख उसे गले लगाकर पिता की आंखो से आंसू छलक पड़े पिता गंगा सागर ने
इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार आर्य समेत चौकी इंचार्ज विनीत सिहं को धन्यवाद दिया।