खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर।आज सुबह शुक्रवार को अमावस्या नहाने के लिए अपनी इनोवा कार नम्बर यूपी 32 जेडी 0498 से नैमिषारण्य जा रहे श्रध्दालुओ की कार में बरमी चौराहे के आगे स्थित पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार में आ रही मिनी बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी । जिससे कार छति ग्रस्त होकर खंती में जा गिरी । वही मिनी बस पेड़ से जा टकराई । कार और बस में बैठे एक दर्जन तक श्रध्दालु गम्भीर रूप से घायल हो गये है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने तीन श्रध्दालुओ की हालत जादा गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है । वहीं अन्य श्रध्दालुओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है ।