लखनऊ| विकास नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान का जंगले की ग्रिल तोड़ खिड़की के रास्ते घर में घुस कीमती गहने व साठ हजार रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए | वापस लौटे परिजनों ने घर में चोरी की जानकारी होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
विकास नगर थाना क्षेत्र के मकान संख्या 7/16 में रहने वाले अनिल कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व कमलाकर राम त्रिपाठी ने बताया कि वह पुरे परिवार संग घर में ताला बंद कर बीते 26 मई को अपने पैतृक गांव सौहगौरा थाना गगहा जनपद गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होने गए थे | शनिवार शाम वापस लौटे तो देखा कि उनके आवास का मेन जंगले की ग्रिल तोड़कर खिड़की के रास्ते घर के अन्दर घुसे चोरो ने बेडरूम में रखे आलमारी का लॉकर तोड़कर आलमारी से सोने चांदी के कीमती जेवरात व 60 हजार रूपये नगद को चोरी कर लिया गया है और घर के ड्राइंग रूम व किचन में लगे कैमरों को भी चोरी कर लिया गया है। जिसपर पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
