बंथरा लखनऊ
बंथरा थाना अंतर्गत गुंदोली गांव में रविवार शाम लगभग 6 बजेअपने खेत गई महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बंथरा थाना अंतर्गत गुंदोली गांव निवासी 50 वर्षीय महिला आशा सिंह अपने खेत गई हुई थी जहां पर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया । घटना की जानकारी पर बंथरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची आनन-फानन में घायल महिला को उसके परिजनों के साथ सीएचसी सरोजनी नगर भेजा जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है । घायल महिला के पति की लगभग 12 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है । घायल महिला अपने घर में इकलौते बेटे विकास सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष के साथ रहती है । हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । घटना के संबंध मे बंथरा थाना प्रभारी धनंजय सिंह से जानकारी करने पर उन्होने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही हैं। वही कई लोगो से जानकारी करने पर पता चला कि पीड़िता की किसी से रंजिश नहीं थी। जिसके चलते बदमाशों का सुराग लगाना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन जल्द ही खुलासा कर कार्यवाही की जायेगी।
