खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग सवांददाता |आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शिक्षक को साइबर जालसाजों ने व्हाट्सअप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज भी टेलीग्राम ग्रुप पर फॉलो करा मुनाफे का प्रलोभन दे कई बार में लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। अपने संग धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
आशियाना पुलिस के मुताबिक ने थाना क्षेत्र के शारदा नगर 2/255 रश्मि खण्ड बंगला बाजार में रहने वाले अभिषेक दीक्षित पुत्र सुशील कुमार दीक्षित पेशे से शिक्षक है | पीड़ित के मुताबिक बीते 22 मई को साइबर जालसाजों ने उन्हें वाट्सऐप पर पार्ट टाइम जाब का आफर दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया । वही पीडित के मुताबिक साइबर जालसाजों ने उनके हां करने के बाद 150 रूपये ज्वाइनिंग बोनस पीडित के खाते में ट्रांसफर करने के साथ ही उन्हें टेलीग्राम चैनल के बारे में बताने के साथ उसे फालो करने को कहा और पांच सौ रूपये ट्रांसफर करवाए जिसके बाद पीडित को बोनस के साथ 750 एकाउंट में ट्रांसफर किया गया । जिसके बाद जालसाजों ने पीडित से 5000, 6880, 18815,50000 और 1.5 लाख ट्रांसफर कराए लेकिन पैसो को वापस नहीं किया गया | जिसपर पीडित को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ और मोबाइल नंबर आधार पर साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत की आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।